लाइफ और मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम पर खत्म हो GST, नितिन गडकरी ने रखी मांग
NDTV Profit Hindi Videos
06:03 PM IST, 31 Jul 2024
GST on Insurance Premium: लाइफ और मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम पर 18% GST को खत्म कर देना चाहिए, ये मांग रखी है केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने. नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को चिट्ठी लिखकर इस टैक्सेशन (taxation) पर प्राथमिकता से विचार करने को कहा है. जानिए क्या है पूरा मामला.