टैक्स रिजीम चुनने में हुई चूक? ITR फाइल करते समय अब भी बदल सकते हैं रिजीम, जानिए पूरा प्रोसेस
NDTV Profit Hindi Videos
09:42 AM IST, 29 Jul 2024
Tax Regime Change: नया टैक्स रिजीम (New Tax Regime) चुनें या पुराना (Old Tax Regime), अगर इस कंफ्यूजन के चलते आपसे रिजीम चुनने में कोई गलती या देरी हो गई हो तो उस गलती को ITR (Income Tax Return) भरते समय सुधारा जा सकता है क्योंकि ITR में आप टैक्स रिजीम बदल सकते हैं. इसके लिए क्या करना होगा? यहां जानिए पूरा प्रोसेस और अहम डिटेल्स