एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होने से फायदा है या नुकसान; कहीं आप भी तो ये गलती नहीं कर रहे?
NDTV Profit Hindi Videos
08:43 AM IST, 05 Oct 2023
एक ही बैंक अकाउंट (single bank account) होने से फाइनेंशियल मैनेजमेंट (financial management) तो आसान होता है लेकिन इसके अपने नुकसान हैं. वहीं कई बैंक अकाउंट (multiple bank accounts) होने से बैकअप अकाउंट का फायदा मिलता है लेकिन कहीं ये आपकी मुसीबत न बढ़ा दे, ऐसे में क्या करें? फैसला लेने से पहले जानें सभी अहम बातें