किसान क्रेडिट कार्ड से मिनटों में मिल जाएगा लोन, कैसे काम करेगा यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस? राजेश बंसल से जानिए
NDTV Profit Hindi Videos
04:44 PM IST, 28 Aug 2024
अक्सर किसानों (Farmers) को लोन के लिए बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं और लोन (Loan) मिलने में 4-6 हफ्ते तक लग जाते हैं. इससे निजात दिलाने के लिए रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (Reserve Bank Innovation Hub) यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस (Unified Lending Interface) का पायलट चला रहा है, जिससे किसानों को लोन कुछ ही मिनट में मिल जाया करेगा. ये सिस्टम कैसे काम करेगा?