बैंक जितना आसान होगा PF का पैसा निकालना, EPFO 3.O में ये मिलेगी सुविधाएं
NDTV Profit Hindi Videos
07:36 PM IST, 13 Mar 2025
अक्सर आपको PF फंड का पैसा निकालने के लिए कई दिन लग जाते है साथ ही उसमे पेपरवर्क का झंझट होता है और ऑफिसेस के चक्कर भी लगाने पड़ते है लेकिन EPFO 3.0 आने के बाद, सबकुछ बदलने वाला है. EPFO 3.O में ATM से पैसा निकालने जितना आसान होगा PF का पैसा निकलाने. पूरी तरह से डिजिटल होने के साथ मिलेगी ये बड़ी सुविधाएं.