Photo Credit: Canva

3 में से 1 घर में खराब हो रहे हैं TV! लोकल सर्कल्स सर्वे में खुलासा

जल्दी खराब होने लगे TV!

लोकल सर्कल्स के सर्वे में पता चला है कि लोग मानते हैं कि आजकल TV जल्दी खराब होने लगे हैं. देश में करीब 3 में से 1 घर में TV जल्दी खराब हुए हैं.

Photo Credit: Canva

35% लोगों ने ऑनलाइन TV खरीदा

लोकल सर्कल्स के सर्वे में ये भी जानकारी सामने आई है कि पिछले 5 साल में 35% लोगों ने ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म यानी ऑनलाइन TV खरीदा था.

Photo Credit: Canva

5 साल से कम समय में समस्या

32% कस्टमर का कहना है कि उनके टेलीविजन में 5 साल से कम समय में समस्या आयी है.

Photo Credit: Canva

छोटे शहरों और गांवों में हुआ सर्वे

44% रेस्पोंडेंट टियर-1, 32% रेस्पोंडेंट टियर-2 और 24% रेस्पोंडेंट टियर-3, टियर-4 और ग्रामीण जिलों से थे.

Photo Credit: Canva

कितने लोगों पर हुआ सर्वे?

लोकल सर्कल्स सर्वे को भारत के 329 जिलों में 36,000 से अधिक कस्टमर से रिस्पांस मिला है. इसमें 64% पुरुष, जबकि 36% रेस्पोंडेंट्स महिलाएं थीं.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage