Photo Credit: Canva
लोकल सर्कल्स के सर्वे में पता चला है कि लोग मानते हैं कि आजकल TV जल्दी खराब होने लगे हैं. देश में करीब 3 में से 1 घर में TV जल्दी खराब हुए हैं.
Photo Credit: Canva
लोकल सर्कल्स के सर्वे में ये भी जानकारी सामने आई है कि पिछले 5 साल में 35% लोगों ने ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म यानी ऑनलाइन TV खरीदा था.
Photo Credit: Canva
32% कस्टमर का कहना है कि उनके टेलीविजन में 5 साल से कम समय में समस्या आयी है.
Photo Credit: Canva
44% रेस्पोंडेंट टियर-1, 32% रेस्पोंडेंट टियर-2 और 24% रेस्पोंडेंट टियर-3, टियर-4 और ग्रामीण जिलों से थे.
Photo Credit: Canva
लोकल सर्कल्स सर्वे को भारत के 329 जिलों में 36,000 से अधिक कस्टमर से रिस्पांस मिला है. इसमें 64% पुरुष, जबकि 36% रेस्पोंडेंट्स महिलाएं थीं.
Photo Credit: Canva