Photo Credit: Canva

5 साल में 10% आबादी गरीबी से बाहर, UNDP रिपोर्ट में क्या है खास?

UNDP की रिपोर्ट पेश

UNDP 'एशिया पैसिफिक ह्यूमन डेवलपमेंट रिपोर्ट 2024' को पेश कर दिया गया है. इस रिपोर्ट में लगातार बढ़ती असमानता का जिक्र किया गया है और ह्यूमन डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए नए दिशानिर्देश बनाने की मांग की गई है.

5 साल में 10% आबादी गरीबी से बाहर

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2015-16 में भारत की 25% आबादी गरीबी से जूझ रही थी, जो 2019-21 में महज 15% रह गई है.

प्रति व्यक्ति आय में 5.5 गुना इजाफा

  • साल 2000 में प्रति व्यक्ति आय 36,783 रुपये सालाना थी

  • साल 2022 तक प्रति व्यक्ति आय 1,98,812 रुपये हो गई

निम्न वर्ग वाले 27.90 करोड़ लोग मध्य वर्ग में शामिल

  • संख्या के हिसाब से देश के 27.90 करोड़ लोग लोअर क्लास से मिडिल क्लास में शामिल हुए

  • 998 रुपये से 9,980 रुपये प्रतिदिन खर्च पर गुजारा करने वाले मिडिल क्लास माने जाते हैं

किसने तैयार की है रिपोर्ट ?

एशिया पैसिफिक ह्यूमन डेवलपमेंट रिपोर्ट को UNDP रीजनल ब्यूरो फॉर एशिया एंड पैसिफिक (RBAP ) के स्टाफ, स्कॉलर और कंसल्टेंट्स ने मिलकर तैयार किया है.

Photo Credit: www.undp.org

Go To Homepage