Photo Credit: BQ Prime

कच्छ कॉपर-खावड़ा और धारावी; अदाणी ग्रुप के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट

संभावनाओं-योजनाओं की झलक

अदाणी एंटरप्राइजेज की 32वीं AGM में ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने अपने संबोधन में शेयरहोल्डर्स के सामने भविष्य की संभावनाओं-योजनाओं की झलक दिखाई.

खावड़ा पार्क

Photo Credit: gautamadani

खावड़ा पार्क बेल्जियम-स्विट्जरलैंड जैसे देशों को भी बिजली देने के लिए पर्याप्त होगा. पहले ही 3,000 MW क्लीन एनर्जी का उत्पादन कर रहा है, हमारा लक्ष्य अगले 5 साल में 30 GW क्षमता को विकसित करना है.

धारावी रीडेवलपमेंट

धारावी रीडेवलपमेंट पर गौतम अदाणी ने कहा, 'यहां रहने वाले 10 लाख लोगों को जिंदगी जीने की गरिमा मिलेगी. साथ ही मुंबई के दिल में सस्टेनेबल लिविंग और इनोवेशन का एक बेजोड़ इकोसिस्टम भी तैयार होगा.'

दृष्टि 10 स्टारलाइनर UAV

Photo Credit: Company Website

'दृष्टि 10 स्टारलाइनर UAV भारत के इनोवेशन का प्रतीक है, जो आसमान में उड़ता हुआ हमारे देश की सीमाओं की रक्षा करता है. ये सिर्फ मशीनें नहीं हैं- ये भारत की सुरक्षा और कल्याण के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं.'

कच्छ कॉपर 

Photo Credit: Canva

कच्छ कॉपर लिमिटेड ने अपनी ग्रीनफील्ड कॉपर रिफाइनरी में कामकाज शुरू किया है. इस दशक के अंत तक, हमारा लक्ष्य इसे 1 MMTPA की क्षमता वाला दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल लोकेशन कॉपर स्मेल्टर बनाना है: गौतम अदाणी

ग्रीन एनर्जी टारगेट बढ़ा

Photo Credit: Company Website

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने FY2029-30 के लक्ष्य को 45 GW से बढ़ाकर 50 GW कर दिया है. इस साल हमने 2.8 GW जोड़ा है, जो भारत की कुल रीन्युएबल एनर्जी क्षमता का 15% है: गौतम अदाणी

Go To Homepage