Photo Credit: @AdaniOnline/twitter

Gautam Adani 61st Birthday: मिडिल क्लास से वर्ल्ड क्लास तक का सफर, ऐसे बने बिजनेस आइकॉन

 61 साल के हुए कारोबारी गौतम अदाणी

देश ही नहीं दुनियाभर में दिग्गज कारोबारी गौतम अदाणी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. गौतम अदाणी आज 61 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 24 जून 1962 को हुआ था.

Photo Credit: @AdaniOnline/twitter

कारोबारी सफर की शुरुआत

जब वो 15 साल के थे, ग्रेजुएशन किए बिना मुंबई आ गए. उन्होंने डायमंड सॉर्टर के तौर पर शुरुआत की और कुछ ही साल में मुंबई के झवेरी बाजार में खुद की डायमंड ब्रोकरेज फर्म शुरू कर दी. 4 साल बाद वापस अहमदाबाद लौटे. उसके बाद बिजनेस का सफर शुरू हुआ. आज अदाणी ग्रुप पोर्ट, एयरपोर्ट, खदान, गैस, पावर, पेट्रोकैमिकल, मीडिया जैसे कई कारोबार के लिए जाना जाता है.

Photo Credit: @AdaniOnline/twitter

पैसा कमाने का सिर्फ एक फॉर्मूला

एक इंटरव्यू के दौरान गौतम अदाणी से जब पैसा कमाने के फॉर्मूले के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था- ये मैथ्स, फिजिक्स या केमिस्ट्री का कोई फॉर्मूला नहीं है. बिजनेस और जिंदगी में एक ही फॉर्मूला काम आता है- मेहनत, मेहनत और मेहनत. 

Photo Credit: @AdaniOnline/twitter

धीरूभाई अंबानी हैं आदर्श

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार, गौतम अदाणी लाखों लोगों के आदर्श हैं लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने धीरूभाई अंबानी को अपना आदर्श बताया.

Photo Credit: @AdaniOnline/twitter

देश-दुनिया में कई अवॉर्ड्स

गौतम अदाणी को देश-दुनिया में कई अवॉर्ड्स से नवाजा गया है. साल 2022 में उन्हें USIBC ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. 2020 में फोर्ब्स मैगजीन ने उन्हें 'एशियन बिजनेसमैन ऑफ द ईयर' चुना था.

Photo Credit: Twitter/@AdaniOnline

सामाजिक कार्यों में भी आगे

अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अदाणी फाउंडेशन के लिए 60,000 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की थी. गौतम अदाणी कहते हैं कि ये मुख्य तौर पर तीन सामाजिक कार्यों के लिए है - शिक्षा,स्वास्थ्य और स्किल डेवलपमेंट. ये तीनों मकसद उनके दिल के बेहद करीब हैं.

Photo Credit: @AdaniOnline/twitter

Go To Homepage