Photo Credit: Reuters

G20 समिट:AI एंकर से गेस्ट का स्वागत,'इंडिया ऑन द मून' की प्रस्तुति

AI एंकर करेगी स्वागत

भारत मंडपम के रिसेप्शन पर AI (Artifical Intelligence) एंकर से स्वागत कराया जाएगा. ये एंकर भारतीय लिबास में होगी. AI एंकर रिसेप्शन एरिया में खास एक्जिबिशन को डिटेल में बताएगी. भारत मंडपम में 26 पैनल की डिजिटल दीवार बनाई जाएगी.

Photo Credit: Canva

16 भाषाओं में कहानी

भारत मंडपम में 26 पैनल की डिजिटल स्क्रीन लगाई जाएगी, जिसमें वैदिक पीरियड से लेकर 2019 के चुनाव की झलक देखने को मिलेगी. इन पैनल में टच स्क्रीन के जरिये 16 भाषाओं में ऑडियो से लेकर टेक्स्ट में कहानियां होंगी.

Photo Credit: Twitter/PIB

सिंधु घाटी सभ्यता का वर्णन

टच स्क्रीन पर 7000 साल पुरानी डांसिंग गर्ल की मूर्ति भी दिखाई जाएगी, जो लोकतंत्र के प्रतीक के तौर पर है. यही नहीं सिंधु घाटी सभ्यता का वर्णन भी होगा.

Photo Credit: Twitter/PIB

'इंडिया ऑन द मून'

G20 Summit में साढ़े 4 मिनट की मूवी इंडिया ऑन द मून की प्रस्तुति भी होगी.

Photo Credit: X/@isro

फ्री और फेयर इलेक्शन का जिक्र

इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के डेटा के जरिए देश के फ्री और फेयर इलेक्शन का जिक्र होगा. भारतीय लोकतंत्र की पुरानी और गहरी छवि, परंपरा की गाथा को दिखाने का प्रयास होगा

Photo Credit: BQ Prime/BJP

Go To Homepage