Photo Credit: Joe Biden/Twitter handle

G20:'बीस्ट' के साथ काफिले में 50 कार,कैसी है बाइडेन की सिक्योरिटी?

50 गाड़ियों का सुरक्षा घेरा

G-20 में शिरकत करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति विमान से दिल्ली में लैंड करने के बाद अपनी बीस्ट गाड़ी से सफर करेंगे और उनके साथ करीब 50 गाड़ियों की सुरक्षा घेरा होगा.

Photo Credit: X/@AirNatlGuard

एयरफोर्स वन से पहुंचेंगे दिल्ली

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन एयरफोर्स वन के विमान से दिल्ली पहुंचे रहे हैं. एयरफोर्स वन के साथ एक दूसरा विमान बैकअप प्लेन भी होगा, जो आपात स्थिति में इस्तेमाल किया जा सकेगा.

Photo Credit: Canva

परमाणु हमला भी झेल सकती है बीस्ट

बीस्ट गाड़ी में परमाणु हमले को भी झेलने की क्षमता है. केमिकल अटैक भी इस पर बेअसर हैं.

बीस्ट के फीचर्स

बीस्ट कार में 8 इंच मोटे दरवाजे, पैनिक बटन, अलग से ऑक्सीजन सप्लाई, कार में राष्ट्रपति का मैचिंग ब्लड, सैटेलाइट फोन रहते हैं, जो पेंटागन से कनेक्ट रहता है. बीस्ट के टायरों में स्पेशल स्टील रिम्स होता है. इसके टायर पंचर नहीं होते.

CIA-FBI भी सुरक्षा में तैनात 

अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ 50 सुरक्षा गाड़ियां चलती हैं. उनकी सुरक्षा में FBI के साथ CIA की भी तैनाती होती है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage