Photo Credit: X /@AirIndiaX

नए रंग-रोगन के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस, ये हैं फीचर्स

नई ब्रैंड आइडेंटिटी

टाटा ग्रुप (Tata Group) की एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने अपनी नई ब्रैंड आइडेंटिटी और ड्रेस से परदा हटा दिया है.

Photo Credit: X /@AirIndiaX

किस कलर का इस्तेमाल

एयरलाइन ने विमान में एक्सप्रेस ऑरेंज और एक्सप्रेस टरकॉइस कलर का इस्तेमाल किया है.

Photo Credit: X /@AirIndiaX

बंधनी टेक्सटाइल डिजाइन से इंस्पायर नया बोइंग

एयरलाइन के मुताबिक, पहला नया बोइंग 737-8 विमान बंधनी टेक्सटाइल डिजाइन से इंस्पायर है.

Photo Credit: X /@AirIndiaX

रंगों का प्रतीक

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने प्रेस रिलीज में कहा कि ऑरेंज कलर उत्साह और एयरलाइन की ब्रैंड वैल्यू का प्रतीक है. वहीं, एक्सप्रेस टरकॉइस कलर डिजिटल-फर्स्ट एप्रोच और ब्रैंड पर्सनालिटी को दर्शाता है.

Photo Credit: X /@AirIndiaX

तमाम डिजाइन का इस्तेमाल

एयरलाइन ने कहा कि बेड़े में शामिल किए जाने वाले एयरक्राफ्ट में अजरख, पटोला, कांजीवरम, कलमकारी सहित अन्य पारंपरिक पैटर्न से प्रेरित डिजाइन होंगे, जो भारत की कलात्मक विविधता को दर्शाएंगे.

Photo Credit: X /@AirIndiaX

Go To Homepage