Photo Credit: Canva
एयरटेल ने देश का पहला AI-बेस्ड स्पैम डिटेक्शन सॉल्यूशन लॉन्च किया, जो ग्राहकों को स्पैम कॉल और स्पैम मैसेजेस से निजात दिलाएगा.
Photo Credit: Canva
कंपनी ने बताया कि ये सर्विस फ्री है और सभी एयरटेल ग्राहकों के लिए बिना सर्विस रिक्वेस्ट किए या बिना ऐप डाउनलोड किए अपने आप सक्रिय हो जाएगा.
Photo Credit: Canva
कंपनी का दावा है कि ये टूल, कंज्यूमर्स को हर तरह के संदिग्ध स्पैम कॉल और SMS के बारे में रियल टाइम में अलर्ट करेगा.
Photo Credit: Canva
फिलहाल ट्रू-कॉलर ऐप पर भी इस तरह की सर्विस मिलती है. स्पैम कॉल पर ये ऐप अलर्ट कर देता है.
Photo Credit: Canva
ये सर्विस 25 सितंबर की रात से रोलआउट अलर्ट होगी. हर दिन 10 करोड़ स्पैम कॉल, 3 करोड़ स्पैम SMS की पहचान होगी.
Photo Credit: Canva