Photo Credit: Unsplash

Akshay Tritiya 2024: फिजिकल नहीं, डिजिटल गोल्ड खरीदें, ये हैं ऑप्शन

अक्षय तृतीया पर सोने में निवेश

अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) हिंदू और जैन धर्म के लिए प्रसिद्ध त्योहार है. अक्षय तृतीया के मौके पर सोने में निवेश को बहुत शुभ माना जाता है.

Photo Credit: Canva

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स (SGBs)

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स यानी SGBs में निवेश करना सोना खरीदने के अलावा एक अच्छा विकल्प है. इस गोल्ड की गारंटी आपको देश की सबसे भरोसेमंद संस्थाओं में एक RBI से मिलती है.

Photo Credit: Canva

गोल्ड ETFs (Gold ETFs)

ये 99.50% शुद्धता वाले गोल्ड में निवेश करते हैं, ये सोने की कीमत से लिंक्ड होते हैं. इनकी एक्सचेंज पर ट्रेडिंग होती है, 1 यूनिट 1 ग्राम फिजिकल गोल्ड के बराबर होता है.

Photo Credit: Unsplash

डिजिटल गोल्ड (Digital Gold)

ये इलेक्ट्रॉनिक तरीके से गोल्ड में निवेश का तरीका है. इसे ऑनलाइन खरीदकर सुरक्षित वॉल्ट में रखा जाता है. आप इसे फिजिकल गोल्ड में बदलवा भी सकते हैं.

Photo Credit: Unsplash

सोने से जुड़े शेयर

सोने से जुड़ा बिजनेस करने वाली कंपनियों में टाइटन, कल्याण ज्वेलर्स, थांगामायिल ज्वेलरी और PC ज्वेलर्स जैसे कुछ नाम हैं, जिनके शेयर आप खरीद सकते हैं.

Photo Credit: Envato

Go To Homepage