Photo Credit: BQ Prime

एयरलाइन की एक गलती और लग गया डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना

All Nippon Airways के सस्ते टिकट

न कोई ऑफर, न कोई डिस्काउंट. फिर भी 2 करोड़ रुपये के टिकट मात्र 13.6 लाख रुपये में खरीद लिए. ब्लूमबर्ग के अनुसार, ट्रैवल वेबसाइट चलाने वाले हरमन यिप ने टोक्यो और न्यूयॉर्क से होते हुए जकार्ता से अरूबा की राउंड ट्रिप की टिकट बेहद सस्ते में खरीद ली.

Photo Credit: Canva

कुल 25 टिकट खरीदे

ये सब मुमकिन हुई एयरलाइन के बुकिंग सिस्टम की एक खराबी से. यिप ने फ्लाइट की इतनी सस्ती टिकट देखकर परिवार और रिश्तेदारों के लिए कुल 25 टिकट खरीद लिए, वो भी केवल 13.6 लाख रुपये में. जल्दबाजी में हरमन ने उनकी रजामंदी लेना भी जरूरी नहीं समझा.

Photo Credit: Canva

एक मामूली गलती से मिली इतनी सस्ती टिकट

ANA होल्डिंग्स की वियतनाम वेबसाइट पर करेंसी कन्वर्जन एरर की वजह से टिकट इतने सस्ते में मिली. यिप के अनुसार, वेबसाइट पर ये गलती 12 घंटे तक रही.

Photo Credit: Canva

13.04 लाख की टिकट 70 हजार में

जकार्ता-टोक्यो-न्यू यॉर्क-अरूब की राउंड ट्रिप की 13.04 लाख रुपये की टिकट करीब 70 हजार रुपये में मौजूद थी. वहीं, जकार्ता-सिंगापुर-टोक्यो-न्यू यॉर्क-टोक्यो-जकार्ता की 8 लाख रुपये की टिकट 24 हजार में मिल रही थी.

Photo Credit: Canva

पहले भी हो चुकी है ऐसी गलती

ANA की वेबसाइट से कैथवे पैसिफिक एयरवेज लिमिटेड की प्रीमियम केबिन की टिकट कुछ सौ डॉलर जितनी सस्ती बिक रही थी. टिकट बुक करने पर एयरलाइन ने यात्रियों को सारी सुविधाएं भी दीं.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage