Photo Credit: Canva/adani gorup website
अदाणी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज 4 सितंबर को अपना पहला पब्लिक नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) लॉन्च करेगी.
Photo Credit: Canva/adani group website
अदाणी ग्रुप की सिक्योर्ड, लिस्टेड और रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल बॉन्ड इश्यू के जरिए 800 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है.
कंपनी 80 लाख नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स तक ऑफर करेगी. इसमें हर एक की फेस वैल्यू 1,000 रुपये होगी. बेस साइज इश्यू 400 करोड़ रुपये है.
इश्यू 4 सितंबर को खुलेगा और 17 सितंबर को बंद होगा. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी CARE लिमिटेड ने NCD इश्यू को A+, पॉजिटिव रेटिंग दी है.
Photo Credit: Adani Group
निवेशकों को अलॉटमेंट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा. कंपनी इससे मिलने वाले पैसा का इस्तेमाल मौजूदा उधार की प्री-पेमेंट या री-पेमेंट के लिए किया जाएगा.
Photo Credit: Canva
ऑफर डॉक्यूमेंट के मुताबिक हर ऐप्लीकेशन में 10 NCDs का मिनिमम लॉट होगा. एक NCD के मल्टीपल्स और हर सीरीज में 10,000 रुपये की मिनिमम ऐप्लीकेशन वैल्यू होगी.
Photo Credit: Adani group/website