Photo Credit: Apple.com
एप्पल (Apple) आज यानी सोमवार, 9 सितंबर को अपना सालाना इवेंट आयोजित करने जा रही है. इस बार इवेंट की टैगलाइन ‘इट्स ग्लोटाइम' रहेगी.
Photo Credit: Apple.com
इवेंट कैलिफोर्निया के क्यूपर्टीनो में आइकॉनिक स्टीव जॉब्स थियेटर में होगा. इसमें iPhone 16 सीरीज से लेकर एप्पल वॉच (Apple Watch) और AirPods की नई जनरेशन को अनवील किया जाएगा.
Photo Credit: Apple.com
अमेरिका में ये इवेंट 1 p.m. ET/10 a.m. PT होगा. भारत में इवेंट रात 10:30 बजे शुरू होगा. इवेंट की लाइव स्ट्रीम एप्पल के यूट्यूब चैनल, उसकी आधिकारिक वेबसाइट और एप्पल TV ऐप पर उपलब्ध होगी.
Photo Credit: Apple.com
एप्पल iPhone 16 के चार मॉडल्स नए कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च कर सकती है.
Photo Credit: Apple.com
आम तौर पर कंपनी नए आईफोन केस और एप्पल वॉच बैंड को भी लॉन्च करती है. ये एक्सेसरीज आम तौर पर इवेंट के तुरंत बाद खरीदारी के लिए उपलब्ध होती हैं.
Photo Credit: Apple.in