Photo Credit: triumphmotorcycles.in
ट्रायंफ मोटरसाइकिल ने स्पीड 400 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया है. नए अपडेटेड स्पीड 400 को 2.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीद सकते हैं.
Photo Credit: triumphmotorcycles.in
ट्रायंफ मोटरसाइकिल इंडिया ने स्पीड 400 के दो नए वेरिएंट पेश किए हैं. स्पीड T4 की कीमत 2.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है जबकि MY25 स्पीड 400 की 2.40 लाख रुपये है.
Photo Credit: triumphmotorcycles.in
आप नई ट्रायंफ स्पीड 400 रेसिंग येलो, फैंटम ब्लैक, पर्ल मेटैलिक व्हाइट और रेसिंग रेड जैसे कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं.
Photo Credit: triumphmotorcycles.in
ट्रायंफ स्पीड 400 में 399cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है ये इंजन 8,000rpm पर 39.5bhp का पावर और 6,500rpm पर 39Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo Credit: triumphmotorcycles.in
ट्रायंफ स्पीड 400 नए अवतार में में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, फुल-LED लाइटिंग, डुअल-चैनल ABS और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं.
Photo Credit: triumphmotorcycles.in
ट्रायंफ स्पीड 400 की बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसकी डिलीवरी कुछ ही हफ्तों में शुरू हो जाएगी.
Photo Credit: triumphmotorcycles.in