Photo Credit: triumphmotorcycles.in

नए अवतार में लॉन्च हुई ट्रायंफ स्पीड 400, जानिए कीमत और फीचर्स?

स्पीड 400 अपडेटेड मॉडल लॉन्च

ट्रायंफ मोटरसाइकिल ने स्पीड 400 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया है. नए अपडेटेड स्पीड 400 को 2.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीद सकते हैं.

Photo Credit: triumphmotorcycles.in

कीमत?

ट्रायंफ मोटरसाइकिल इंडिया ने स्पीड 400 के दो नए वेरिएंट पेश किए हैं. स्पीड T4 की कीमत 2.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है जबकि MY25 स्पीड 400 की 2.40 लाख रुपये है.

Photo Credit: triumphmotorcycles.in

कलर ऑप्शन

आप नई ट्रायंफ स्पीड 400 रेसिंग येलो, फैंटम ब्लैक, पर्ल मेटैलिक व्हाइट और रेसिंग रेड जैसे कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं.

Photo Credit: triumphmotorcycles.in

इंजन और परफॉरमेंस

ट्रायंफ स्पीड 400 में 399cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है ये इंजन 8,000rpm पर 39.5bhp का पावर और 6,500rpm पर 39Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

Photo Credit: triumphmotorcycles.in

एडवांस फीचर्स

ट्रायंफ स्पीड 400 नए अवतार में में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, फुल-LED लाइटिंग, डुअल-चैनल ABS और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं.

Photo Credit: triumphmotorcycles.in

बुकिंग शुरू

ट्रायंफ स्पीड 400 की बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसकी डिलीवरी कुछ ही हफ्तों में शुरू हो जाएगी.

Photo Credit: triumphmotorcycles.in

Go To Homepage