Photo Credit: X/@vishnudsai

कौन हैं छत्तीसगढ़ के नए CM विष्णुदेव साय?

आदिवासी परिवार में जन्म

आदिवासी परिवार से ताल्लुक रखने वाले विष्णुदेव साय का जन्म 21 फरवरी 1964 को हुआ, उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई कुनकुरी के लोयला हायर सेकेंडरी स्कूल से की.

Photo Credit: X/@vishnudsai

1990 में पहली बार गांव के सरपंच बने

विष्णुदेव साय 1989 में जशपुर जिले के बगिया गांव में पहली बार पंच चुने गये थे. 1990 में उन्हें उनकी पंचायत का सरपंच चुना गया.

Photo Credit: X/@vishnudsai

1990 में ही पहली बार विधायक

अविभाजित मध्यप्रदेश की तपकरा विधानसभा से 1990 में विष्णु देव साय पहली बार विधानसभा पहुंचे. 1993 में BJP ने उन्हें फिर अपना प्रत्याशी बनाया और विष्णुदेव साय ने जीत हासिल की.

Photo Credit: X/@vishnudsai

1999 से 2014 तक लगातार MP चुने गये

1999 में विष्णु देव साय ने रायगढ़ लोकसभा से चुनाव लड़ा और वे सांसद बने. इसके बाद 1999 से 2014 तक वे लगातार सांसद चुने गये.

Photo Credit: X/@vishnudsai

मोदी सरकार में बने मंत्री

2014 में मोदी सरकार में पहली बार उन्हें केंद्रीय इस्पात, खान, श्रम व रोजगार राज्य मंत्री की कमान सौंपी गई.

Photo Credit: X/@vishnudsai

तीसरी बार MLA बने

विधायक के तौर पर विष्णुदेव साय का ये तीसरा कार्यकाल है. उन्होंने इस बार कुनकुरी में कांग्रेस के UD मिंज को हराया है. साय 2020 से 2022 तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं.

Photo Credit: X/@vishnudsai

Go To Homepage