Photo Credit: X/

लॉन्च हुई डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS बाइक, जानिए कीमत और खासियत?

मल्टीस्ट्राडा V4 RS बाइक लॉन्च

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. डुकाटी के मल्टीस्ट्राडा रेंज में ये ब्रैंड की अब तक की सबसे मंहगी और पावरफ़ुल बाइक है.

Photo Credit: X/@DucatiIndia

दमदार इंजन

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS में 1103cc डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल इंजन है. ये इंजन, पैनिगेल V4 बाइक में भी मिलता है. ये मोटर 12,250rpm पर 180hp की पावर और 9,500rpm पर 118Nm टॉर्क पैदा करता है.

Photo Credit: X/@DucatiIndia

वजन 225 KG

Multistrada V4 RS में कार्बन फाइबर पार्ट्स, टाइटेनियम सबफ्रेम और मार्चेसिनी फोर्ज्ड व्हील जैसी हाई क्वालिटी वाले कंटेंट का इस्तेमाल हुआ है. फ्यूल को छोड़कर बाइक का वजन 225 किलो ग्राम है.

Photo Credit: X/@DucatiIndia

बेहतरीन फीचर्स

बाइक में फुली एडजस्‍टेबल फॉर्क, 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, कॉर्नरिंग ABS, 6.5 TFT कलर्ड डिस्‍प्‍ले, नेविगेशन सिस्‍टम, ड्यू्ल सीट, चार राइडिंग मोड्स, पावर मोड, ट्रैक्‍शन कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.

Photo Credit: X/@DucatiIndia

कब शुरू होगी डिलीवरी ?

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS सुपरबाइक की 38.40 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत है. डुकाटी के मुताबिक, इसकी डिलीवरी सितंबर 2024 से शुरू कर दी जाएगी.

Photo Credit: X/@DucatiIndia

Go To Homepage