Photo Credit: Canva
वित्त वर्ष 2024 में देश की इकोनॉमी 8.2% की रफ्तार से बढ़ेगी. आर्थिक सर्वेक्षण में (Economic Survey 2023–24) इसका अनुमान जताया गया है.
Photo Credit: Canva
इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 में भारत की रियल GDP ग्रोथ 8.2% रही है, जो वित्त वर्ष 24 की चार में से तीन तिमाहियों में 8% से ज्यादा थी.
Photo Credit: Finance Ministry
सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था ने कई जियो पॉलिटिकल चुनौतियों के बावजूद वित्त वर्ष 2023 में रफ्तार बनाकर रखी और इसे वित्त वर्ष 24 में आगे बढ़ाया.
Photo Credit: Canva
मुख्य महंगाई दर काफी हद तक काबू में है, हालांकि कुछ खाद्य पदार्थों की महंगाई दर ऊंची है.FY23 की तुलना में FY24 में व्यापार घाटा कम था, और चालू खाता घाटा (CAD) GDP का लगभग 0.7% है.
Photo Credit: Canva
पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले FY23 में वित्तीय घाटा GDP का 1.6 परसेंट प्वाइंट बढ़ा. FY24 में सरकारी खर्च FY21 में 17.7% से घटकर GDP का 15% हो गया. FY24 में कॉन्सटैंट प्राइस पर कुल टैक्स 19.1% बढ़ा.
Photo Credit: Canva