Photo Credit: X/@googledevs
गूगल ने मंगलवार को एक इवेंट में अपना AI पावर्ड सर्च इंजन पेश किया. इस सर्च इंजन में AI के लिखे रिस्पॉन्सेस शामिल हैं.
Photo Credit: X/@googledevs
गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने Google I/O 2024 के सेंट्रल थीम जेमिनी इरा के बारे में विस्तार से बताया और जेमिनी के उपयोग के बारे में बताया.
Google I/O 2024 इवेंट में कंपनी ने Gemini AI से शुरुआत की और Gemini 1.5 Pro लॉन्च किया. ये 1 मिलियन टोकन के साथ 35 से अधिक भाषाओं में एवलेबल है.
गूगल ने जनरेटिव AI वीडियो मॉडल Veo पेश किया है. ये गूगल का सबसे एडवांस्ड टेक्स्ट टू वीडियो जेनरेशन मॉडल है, जिसके जरिए गूगल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से वीडियो बना सकता है.