Photo Credit: Company Website/Canva

15 अक्टूबर को खुलेगा देश का सबसे बड़ा IPO, जानें पूरी डिटेल यहां

15 अक्टूबर को खुलेगा IPO

ह्युंदई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) का IPO कल यानी 15 अक्टूबर को खुलेगा. इस IPO से कंपनी 27,870 करोड़ रुपये तक जुटाएगी.

Photo Credit: Canva

कब तक खुला रहेगा IPO?

ह्युंदई मोटर इंडिया का IPO 15 से 17 अक्टूबर तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा.

Photo Credit: Canva

प्राइस बैंड, इश्यू साइज

  • प्राइस बैंड: 1,865−1,960 रुपये/शेयर

  • इश्यू साइज: 27,870 करोड़ रुपये

  • OFS: 14.2 करोड़ शेयर

Photo Credit: Canva

लॉट साइज

  • लॉट साइज: 7 शेयर

  • QIB हिस्सा: 50%

  • रिटेल हिस्सा: 15%

  • NII हिस्सा: 15%

Photo Credit: Canva

कहां होगा पैसे का इस्तेमाल?

ह्युंदई मोटर इंडिया को IPO से कोई राशि नहीं मिलेगी क्योंकि इश्यू में सिर्फ ऑफर फॉर सेल होगा. पूरे ऑफर से मिली रकम साउथ कोरियन प्रोमोटर ह्युंदई मोटर कंपनी को मिलेगी.

Photo Credit: Canva

देश की दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर व्हीकल कंपनी

ह्युंदई भारत में मारुति के बाद दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर व्हीकल कंपनी है. जून 2024 तक इसका मार्केट शेयर 24% था. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में करीब 7.77 लाख वाहनों की बिक्री की थी. 

Photo Credit: Company Website

Go To Homepage