Photo Credit: Company

जानिए देश का पहला शहरी रोपवे कब होगा तैयार?

रोपवे कब होगा तैयार?

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भारत का पहला शहरी रोपवे अगस्त 2025 अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा.

Photo Credit: Company

रोप-वे की कुल दूरी?

रोप-वे की कुल दूरी 3.8 किलोमीटर होगी, जिसमें वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन, काशी विद्यापीठ, रथयात्रा, गिरजाघर और गोदौलिया चौराहे पर पांच स्टेशन बनाए जाएंगे.

Photo Credit: Company

90 हजार यात्रियों को फायदा

रोपवे में 150 गोंडोला या केबल कारें होंगी जो जमीन से 40 मीटर की ऊंचाई पर चलेंगी और प्रतिदिन लगभग 90,000 लोगों को ले जाएंगी.

Photo Credit: Company

रोप वे ट्रांसपोर्ट का पहला फेज

रोप वे ट्रांसपोर्ट के पहले चरण में कैंट से रथयात्रा के बीच कुल 18 टावर लगाए जा रहे हैं. जबकि, दूसरे चरण में गिरजाघर से गोदौलिया के बीच 10 और टावर लगाए जाएंगे.

Photo Credit: Company

कैंट से गोदौलिया : 16 मिनट

इस रोप वे ट्रांसपोर्ट से कैंट से गोदौलिया पहुंचने में करीब 16 मिनट का समय लगेगा. इस रोप वे ट्रांसपोर्ट से एक एक घंटे में 6,000 लोग यात्रा कर सकेंगे.

Photo Credit: Company

Go To Homepage