Photo Credit: Twitter/PIB

G20 बैठक के लिए तैयार ITPO कॉम्प्लेक्स,26 जुलाई को PM करेंगे उद्घाटन

ITPO कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार

इंडिया ट्रेड प्रोमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) कॉम्प्लेक्स पूरी तरह से बनकर तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई को ITPO कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे.

Photo Credit: Twitter/PIB

2700 करोड़ रुपये की लागत

ITPO कॉम्प्लेक्स करीब 2700 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है.

Photo Credit: Twitter/PIB

प्रगति मैदान में स्थित है ITPO कॉम्प्लेक्स

करीब 123 एकड़ में फैले प्रगति मैदान का ITPO कॉम्प्लेक्स भारत का सबसे बड़ा MICE (मीटिंग, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस, एग्जीबिशन) डेस्टिनेशन है.

Photo Credit: Twitter/PIB

कंवेशन सेंटर लेवल-3 में बैठ सकते हैं 7,000 लोग

ITPO कॉम्प्लेक्स कई शानदार सुविधाओं से लैस है. इसमें कंवेंशन सेंटर लेवल-3 में एक साथ 7,000 लोगों के बैठने की कैपेसिटी है. इसके एम्फीथिएटर में करीब 3000 लोग एक साथ बैठ सकते हैं.

Photo Credit: Twitter/PIB

5,500 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था

प्रगति मैदान पुनर्विकास परियोजना के तहत IECC (एकीकृत प्रदर्शनी एवं कन्वेंशन सेंटर) को एक आधुनिक परिसर के तौर पर तैयार किया गया है. यहां 5,500 से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी है.

Photo Credit: Twitter/PIB

सितंबर में होगा G-20 लीडर्स का शिखर सम्मेलन

G-20 लीडर्स का शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को ITPO कॉम्प्लेक्स में होगा, जिसके साथ देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित जी-20 बैठकों का समापन हो जाएगा.

Photo Credit: Twitter/PIB

Go To Homepage