गुजरात के कच्छ में स्थित माधापार गांव सिर्फ देश का ही नहीं बल्कि पूरे दक्षिण एशिया का सबसे अमीर गांव है.
भुज के बाहरी इलाके में स्थित गांव के निवासियों के पास कुल 7,000 करोड़ रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट है, जिससे पता चलता है कि वे कितने अमीर हैं.
NDTV की खबर के मुताबिक माधापार में अधिकतर पटेल समुदाय रहता है. इसकी जनसंख्या इस समय लगभग 32,000 होने का अनुमान है.
गांव की इस अमीरी के पीछे का कारण यहां के NRI (अनिवासी भारतीय) परिवार हैं, जो हर साल लोकल बैंकों और डाकघरों में करोड़ों रुपये जमा करते हैं.
गांव में लगभग 20,000 घर हैं, लेकिन लगभग 1,200 परिवार विदेश में रहते हैं, इसमें से ज्यादातर अफ्रीकी देशों में रहते हैं. सेंट्रल अफ्रीका में कंस्ट्रक्शन बिजनेस पर गुजरातियों का दबदबा है.