Photo Credit: Canva

Netflix पासवर्ड शेयर करने वालों के लिए बुरी खबर! अब देना होगा एक्स्ट्रा पैसा

एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा

नेटफ्लिक्स (Netflix) ने पासवर्ड शेयरिंग पर लगाम लगाने के लिए बड़ा ऐलान किया है. नेटफ्लिक्स ने कहा है कि प्रत्येक अतिरिक्त सदस्य, जो घर के बाहर सर्विस का इस्तेमाल कर सकता है, उसे हर महीने एक्स्ट्रा पेमेंट करना होगा.

Photo Credit: Canva

पासवर्ड शेयरिंग पर पाबंदी

नेटफ्लिक्स ने अमेरिका में अपने उन यूजर्स से एक्स्ट्रा चार्ज वसूलने की तैयारी कर ली है, जो अपने अकाउंट और पासवर्ड को अपने घर के अलावा किसी दोस्त या परिवार के किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर करना चाहते हैं.

Photo Credit: Canva

हर महीने देने होंगे 8 डॉलर

कंपनी ने अपने उन ग्राहकों को ई-मेल भेजना शुरू कर दिया है, जो अपना पासवर्ड शेयर करते हैं. नेटफ्लिक्स ने ऐसे ग्राहकों को एक ऑप्शन दिया है कि अगर वो अपना पासवर्ड शेयर करना चाहते हैं तो उन्हें हर महीने 8 डॉलर अतिरिक्त देने होंगे.

Photo Credit: Canva

लोग फ्री में देख रहे नेटफ्लिक्स

स्ट्रीमिंग कंपनी ने पिछले साल लैटिन अमेरिका में पासवर्ड शेयरिंग पर सख्ती की शुरुआत की थी. नेटफ्लिक्स का कहना था कि करीब 10 करोड़ लोग फ्री में ही अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें अमेरिका और कनाडा के भी करीब 3 करोड़ लोग शामिल हैं.

Photo Credit: Canva

भारत के लिए नेटफ्लिक्स का ऐलान नहीं

भारत में नेटफ्लिक्स ने अभी ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है क्योंकि भारत में नेटफ्लिक्स अभी अपना सब्सक्राइबर बेस बढ़ाने की राह पर है. इसलिए पासवर्ड शेयरिंग पर सख्ती से उसको नुकसान हो सकता है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage