Photo Credit: marutisuzuki.com

मारुति स्विफ्ट फोर्थ जनरेशन लॉन्च, जानिए डिजाइन, इंजन और कीमत की डिटेल

स्विफ्ट फोर्थ जनरेशन मॉडल लॉन्च

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी सबसे पॉपुलर कार स्विफ्ट (Swift) के फोर्थ जनरेशन मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है.

Photo Credit: marutisuzuki.com

कितने वेरिएंट में हुई लॉन्च?

नई मारुति स्विफ्ट को 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है. स्विफ्ट को कुल पांच वेरिएंट LXi, VXi, VXi (O), ZXi और ZXi+ में खरीदा जा सकता है.

Photo Credit: MSArenaOfficial/YoutubeScreengrab

इंजन

माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ तीन-सिलेंडर 1,200 CC का इंजन दिया गया है. नई मारुति स्विफ्ट में 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर, जेड-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये 82PS की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Photo Credit: MSArenaOfficial/YoutubeScreengrab

फीचर्स

नई जनरेशन की स्विफ्ट के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग, सभी सीट्स के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, हिल-होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.

Photo Credit: MSArenaOfficial/YoutubeScreengrab

नई मारुति स्विफ्ट की कीमत?

नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू है. इसके टॉप वेरिएंट का दाम 9.65 लाख रुपये है. नई स्विफ्ट 25 किमी/लीटर का एवरेज देगी.

Photo Credit: MSArenaOfficial/YoutubeScreengrab

Go To Homepage