Photo Credit: Company website
ओपन AI (OpenAI) ने एक नया AI मॉडल o1 सीरीज को पेश किया है. o1 सीरीज की मदद से जटिल समस्याओं का आसानी से समाधान किया जा सकेगा.
Photo Credit: OpenAI website
कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि उसकी रीजनिंग कैपेबिलिटी, इससे पहले डेवलप किए गए अन्य AI मॉडल्स से बेहतर है. कंपनी ने o1 का एक छोटा, सस्ता वर्जन भी जारी किया है जिसका नाम o1-mini है.
Photo Credit: Company website
कंपनी के मुताबिक, ये मॉडल्स जवाब देने से पहले अच्छे से समय लेकर सोचता है, जैसे आप और हम करते हैं. ओपन AI के मुताबिक o1 मॉडल में नई कैपेबिलिटीज दिखती हैं.
Photo Credit: Canva
OpenAI ने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि o1 मॉडल ने इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड के क्वालिफाइंग एग्जाम में 83% स्कोर किया है.
Photo Credit: Canva
इस मॉडल की कोडिंग कैपेबिलिटी को देखने के लिए ओपन AI ने इसे ऑनलाइन प्रोग्रामिंग टेस्ट कोडफोर्सेज में टेस्ट किया. इसमें उसने 89 परर्सेंटाइल के साथ रैंक हासिल की.
Photo Credit: Canva