Photo Credit: X

कौन हैं CM भजन लाल शर्मा? राजस्थान के 2 डिप्टी CM के बारें में भी जानें

नए CM भजन लाल शर्मा

राजस्थान के सांगानेर से पहली बार विधायक चुने गए भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) राजस्थान के नए CM बना दिए गए हैं. भजन लाल शर्मा फिलहाल BJP के प्रदेश महामंत्री भी हैं.

Photo Credit: X

पहली बार MLA बने 

भजनलाल भरतपुर के रहने वाले हैं. फिलहाल वो जयपुर में ही रहते हैं. सांगानेर सीट पर भजनलाल ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को लगभग 48,000 वोटों से हराया था. भजनलाल, पहली बार विधायक बने हैं.

Photo Credit: X

2003 में हारे

भजनलाल शर्मा ने 2003 में BJP के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नदबई से चुनाव लड़े थे. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

Photo Credit: X

कौन हैं डिप्टी CM दीया कुमारी?

दीया कुमारी (52) का जयपुर के राजघराने से ताल्लुक है. दीया, जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं. वो इससे पहले लोकसभा की राजसमंद सीट से सांसद थीं.

Photo Credit: X

कौन हैं डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा?

प्रेमचंद बैरवा जयपुर के पास की विधानसभा सीट ‘दूदू’ से BJP विधायक हैं. उन्होंने इस बार कांग्रेस के नेता बाबूलाल नागर के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की है.

Photo Credit: X

Go To Homepage