Photo Credit: X/@realmeIndia

लॉन्च हुए Realme 13 प्रो, Realme 13 प्रो+ स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत?

भारत में हुए लॉन्च

Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ 5G भारत में लॉन्च हो गए हैं.

कितनी है कीमत?

Realme 13 Pro

-8GB RAM + 128GB- 23,999 रुपये

-8GB RAM + 256GB- 25,999 रुपये

-12GB RAM + 512GB-28,999 रुपये

Photo Credit: X/@realmeIndia

Realme 13 Pro+

-8GB RAM + 256GB- 29,999 रुपये

-12GB RAM + 256GB -31,999 रुपये

-12GB RAM + 512GB - 33,999 रुपये

Photo Credit: X/@realmeIndia

फीचर्स?

Realme 13 Pro सीरीज के दोनों फोन 6.7 इंच के कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है. दोनों फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है.

Photo Credit: X/@realmeIndia

कैमरा

Realme 13 Pro

-डुअल कैमरा सेटअप

-50MP का मेन OIS कैमरा

-8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा

-सेल्फी और वीडियो कॉलिंग | 32MP का कैमरा

Realme 13 Pro+

-ट्रिपल कैमरा- 50MP

-50MP का सेकेंडरी पेरीस्कोप कैमरा

-सेल्फी और वीडियो कॉलिंग 32MP का कैमरा

Photo Credit: X/@realmeIndia

कब से शुरू होगी सेल?

इस सीरीज के दोनों फोन की सेल 6 अगस्त को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart की जाएगी। फोन की खरीद पर 3,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Photo Credit: X/@realmeIndia

Go To Homepage