Photo Credit: amazon.in

लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी M55s 5G, जानें फीचर्स और कीमत?

सैमसंग का नया स्मार्टफोन लॉन्च

सैमसंग ने गैलेक्सी M55s 5G को लॉन्च कर दिया हैं है. सैमसंग ने इस फोन को दो शानदार कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है.

Photo Credit: amazon.in

M55s 5G स्पेसिफिकेशन्स

-6.7-इंच AMOLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट

-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 1

-एड्रेनो 644 GPU | OneUI 6.1

Photo Credit: amazon.in

फीचर्स

-50MP f/1.8 प्राइमरी कैमरा। 8MP f/2.2 अल्ट्रावाइड लेंस

-2MP f/2.4 मैक्रो लेंस। 50MP, f/2.4 सेंसर

-4K 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग

-बैटरी 5000mAh। 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग

Photo Credit: amazon.in

कीमत?

सैमसंग गैलेक्सी M55s 5G की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है. इसमें 8GB+128GB वेरिएंट मिलता है. इस फोन के दो और वेरिएंट्स हैं.

-8GB+256GB

-12GB+256GB

Photo Credit: amazon.in

कब से शुरू होगी बिक्री?

इस फोन की बिक्री 26 सितंबर से अमेजॉन, सैमसंग इंडिया, एक्सक्लूसिव स्टोर्स और अन्य रिटेल पार्टनर्स के स्टोर्स पर की जाएगी. सैमसंग इस फोन पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दें रहा है.

Photo Credit: amazon.in

Go To Homepage