18वीं लोकसभा में नई मंत्रिपरिषद में 7 महिलाओं को शामिल किया गया है, जिनमें दो कैबिनेट मंत्री भूमिका में हैं. पिछली मंत्रिपरिषद में 10 महिला मंत्री थीं.
राज्य सभा सांसद निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल में भी मंत्री रही हैं. उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में वित्त मंत्री कार्यकाल पूरा किया है.
अनुप्रिया पटेल ने इस बार भी मंत्री पद की शपथ ली है. अपना दल (S) सुप्रीमो ने उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर सीट पर जीत दर्ज की है.
शोभा करंदलाजे को फिर से मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया है. पिछली मोदी सरकार में भी वे मंत्री थीं. उन्होंने कर्नाटक की बंगलुरू नॉर्थ सीट से जीत दर्ज की है.
रक्षा खडसे ने भी मंत्री पद की शपथ ली. रक्षा खडसे ने महाराष्ट्र के रावेर से जीत दर्ज की है. रक्षा खडसे ने NCP शरद पवार गुट के उम्मीदवार को हराया है.
सावित्री ठाकुर ने मध्य प्रदेश की धार लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है. सावित्री को भी मोदी की नई कैबिनेट में जगह मिली है.
निमुबेन बंभानिया ने मंत्री पद की शपथ ली है. उन्होंने गुजरात की भावनगर लोकसभा सीट से बड़ी जीत दर्ज की है.
अन्नापूर्णा देवी ने झारखंड की कोडरमा सीट से जीत दर्ज की है. वे दूसरी बार सांसद बनी हैं. मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में भी वे मंत्री बनी थीं.