Photo Credit: FreePik

Audi से लेकर TATA तक तैयार,अगस्त में लॉन्च होंगी बजट और लग्जरी कार

Audi Q8 e-tron

नई ऑडी Q8 ई-ट्रॉन SUV और Q8 e-tron Sportback की कीमत का खुलासा 18 अगस्त को होगा. ऑडी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर ये कार 600km की दूरी तय करेगी.

Photo Credit: Audi

Mercedes Benz GLC

मर्सिडीज बेंज GLC की कीमत 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है. मर्सिडीज बेंज वैरिएंट्स GLC 300 4मैटिक और GLC 220डी 4मैटिक में आएगी.

Photo Credit: mercedes benz

Volvo C 40

Volvo C 40 रिचार्ज SUV का कूप वर्जन होगी. इसमें 75 kWh बैटरी पैक होगा, जो 530 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकता है. कार की कीमत 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है.

Photo Credit: Volvocars.com

MG Astor फेसलिफ्ट

MG एस्टर फेसलिफ्ट के भी इस महीने लॉन्च होने की उम्मीद है. इसकी कीमत 11 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.

Photo Credit: Mgmotor.co.in

TATA Punch (CNG)

टाटा अगस्त में पंच के CNG वैरिएंट को लॉन्च करने जा रहा है. इसकी डिलीवरी सितंबर महीने से शुरू होगी. टाटा पंच CNG की कीमत 6.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.

Photo Credit: Tatamotors Website

Go To Homepage