Photo Credit: NDTV Profit

लॉन्च हुआ UPI सर्किल फीचर, जानिए कैसे करेगा काम?

'UPI सर्किल' लॉन्च

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ने 'UPI सर्किल' नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया है. इसके जरिए प्राइमरी यूजर्स अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों को सेकेंडरी यूजर्स के तौर पर अकाउंट में जोड़ सकेंगे. 

Photo Credit: UPI

क्या है UPI Circle फीचर?

UPI सर्किल एक डेलिगेट पेमेंट फीचर है, ये पेमेंट लिंक की सुविधा देता है. इसकी मदद से आंशिक या फुल पेमेंट को किया जा सकता है.

Photo Credit: Canva/UPI

कैसे चालू करें सर्विस ?

- UPI सर्किल मेन्यू पर जाएं: 'Add Family or Friends' पर क्लिक करें.

- सेकेंडरी UPI ID दर्ज करें, उनका UPI QR कोड स्कैन करें या फिर अपनी संपर्क लिस्ट से उनका नंबर जोड़ें.

Photo Credit: UPI

परमीशन सेट करें

-परमिशन सेट करें: यहां दो विकल्प होंगे: 'Spend With Limits' और 'Approve Every Payment'

-सेकेंडरी यूजर को रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने का नोटिफिकेशन जाएगा.

-एक बार एक्सेप्ट करने के बाद सेकेंडरी यूजर, प्राइमरी यूजर के UPI खाते से ट्रांजैक्शंस करने में सक्षम होगा.

Photo Credit: UPI

ट्रांजैक्शंस के लिए अनुमति देने का विकल्प

एक बार जोड़ने के बाद, प्राइमरी यूजर्स के पास खर्च सीमा सेट करने या हर लेनदेन के लिए अनुमति देने का विकल्प होगा. 'Spend With Limits' विकल्प सेकेंडरी यूजर्स को अप्रूवल के बिना, तय लिमिट के भीतर भुगतान करने की अनुमति देता है.

Go To Homepage