Photo Credit: X/Ashwini Vaishnaw

Vande Bharat का स्लीपर; नॉन-AC और मेट्रो वर्जन, जानें डिटेल

लॉन्च होगी स्लीपर वंदे भारत 

स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों को मार्च 2024 में लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा 'वंदे मेट्रो' का भी प्रोडक्शन चल रहा है.

Photo Credit: X/Ashwini Vaishnaw

वंदे भारत नॉन एसी ट्रेन

वंदे भारत का एक नॉन एसी ट्रेन वर्जन भी लॉन्च होगा. इस साल 31अक्टूबर से पहले इसे लॉन्च किया जा सकता है.

Photo Credit: X/Ashwini Vaishnaw

वंदे भारत नॉन AC में 2 इंजन

वंदे भारत नॉन-AC पुश-पुल ट्रेन होगी. इस ट्रेन में 22 कोच और इसके दोनों तरफ एक-एक इंजन होगा.

Photo Credit: X/Ashwini Vaishnaw

स्लीपर ट्रेन का भारत में निर्माण

स्लीपर वंदे भारत को दो कंपनियां मिलकर बना रही हैं. इसमें रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और रूस का TMH ग्रुप शामिल है.

Photo Credit: X/RVNL

200 kms/घंटे की रफ्तार

स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 200 kms/घंटे की हो सकती है. हालांकि इसके लिए कंपेटिबल ट्रैक जरूरी होते हैं.

Photo Credit: X/PIB

वंदे मेट्रो

वंदे मेट्रो ट्रेन को छोटे रूट पर जनवरी से चलाया जा सकता है. इस ट्रेन का प्रोडक्शन चल रहा है. इस ट्रेन में करीब 12 कोच हो सकते हैं.

Photo Credit: X/Ashwini Vaishnaw

Go To Homepage