Photo Credit: Canva

क्या होते हैं NCDs? इन्वेस्टमेंट से पहले इन बातों का रखना चाहिए ध्यान

क्या होते हैं NCD?

नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर NCD एक फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट है. कंपनियां इसका इस्तेमाल पब्लिक इश्यू के जरिए पैसा कलेक्ट करने के लिए करती हैं.

Photo Credit: Canva

NCD बाजार से पैसे जुटाने का माध्यम

NCD कंपनियों के लिए बाजार से पैसे जुटाने का माध्यम है, जिस तरह से कंपनियां IPO से पैसे जुटाती हैं. उसी तरह से NCD से पैसे जुटाती हैं.

Photo Credit: Canva

NCD से जुटाया गया पैसा कर्ज होता है

NCD से जुटाया गया पैसा कर्ज (Debt) होता है. कंपनी अपनी जरूरत के हिसाब ये कर्ज लेती है. इस कर्ज पर ब्याज (Interest) का भुगतान करती है, आम तौर पर ये बैंक FD से ज्यादा होता है.

Photo Credit: Canva

शेयर बाजार में होता है लिस्ट

कंपनियां अपने NCD को शेयर बाजारों (Stock Exchange) में लिस्ट भी कराती हैं.

Photo Credit: Canva

निवेश करना कितना सुरक्षित?

हर कंपनी के NCD में निवेश करना सुरक्षित नहीं है. किसी कंपनी के NCD में निवेश किए गए पैसे की सुरक्षा इस बात पर निर्भर करती है कि कंपनी की फाइनेंशियल सेहत कैसी है. कंपनी की रेटिंग देखकर निवेश करना चाहिए.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage