Photo Credit: Canva

इंटेल 15,000 लोगों को निकालेगी, जानिए क्यों?

बड़ी छंटनी

दुनिया की दिग्गज चिपमेकर कंपनी इंटेल (Intel Corp.) में एक बार फिर बड़ी छंटनी होने जा रही है.

Photo Credit: Canva

इंटेल में 15% लोगों की छंटनी

गुरुवार को एक बयान में कहा कि वो अपने कुल वर्कफोर्स में से 15% लोगों की छंटनी करने जा रही है. इंटेल में करीब 1.1 लाख कर्मचारी काम करते हैं. इस हिसाब से करीब 15,000 कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटकी है

Photo Credit: Canva

कंपटीटर्स से पिछड़ती जा रही है इंटेल

कंपनी का कहना है कि क्योंकि उसको Nvidia और AMD जैसे कंपटीटर्स के साथ मुकाबला करना है, इसके लिए उसे कंपनी में बदलाव करने हैं. AI के मामले में इंटेल, Nvidia और AMD जैसे कंपटीटर्स से पिछड़ती जा रही है.

Photo Credit: Canva

10 अरब डॉलर की बचत करने की योजना

इंटेल कॉर्प के CEO पैट जेल्सिंगर ने गुरुवार को कर्मचारियों को दिए एक ज्ञापन में कहा कि कंपनी की योजना 2025 में 10 अरब डॉलर की बचत करने की है.

Photo Credit: Canva

कॉस्ट कटिंग

अक्टूबर 2022 से इंटेल में छंटनी का ऐलान किया था, 2023 में इसने करीब 5% वर्कफोर्स की छंटनी करके साल के अंत तक इसे 1,24,800 कर दिया था. इंटेल ने कई क्षेत्रों में अपने खर्चों को भी कम कर दिया था.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage