Photo Credit: Company Website
टाइम्स इंटरनेट के OTT प्लेटफॉर्म MX प्लेयर को लेकर अमेजन से बातचीत फाइनल हो गई है. अमेजन ने MX प्लेयर के कुछ एसेट्स खरीदने के लिए एग्रीमेंट हो गया है.
Photo Credit: Company Website
अमेजन ने NDTV प्रॉफिट को बताया कि केवल डील साइन हुई है और ट्रांजैक्शन अभी तक पूरा नहीं हुआ है.
Photo Credit: Company Website
पिछले दो हफ्तों में MX प्लेयर की बिक्री के संकेत मिल रहे थे. अमेजन इसे $70-$100 मिलियन के आसपास खरीद सकता है.
Photo Credit: Company Website
टाइम्स इंटरनेट ने इसे 2018 में $140 मिलियन में अधिग्रहीत किया था. MX प्लेयर को एड-सपोर्टेड स्ट्रीमिंग सर्विस के लिए दोबारा लॉन्च किया गया था.
Photo Credit: X/@MXPlayer