Photo Credit: Canva

5 साल में 3 गुना बढ़ी लग्जरी घरों की डिमांड, किस शहर में सबसे ज्यादा मांग?

तीन गुना बढ़ गई डिमांड

2024 के पहले तिमाही यानी जनवरी से मार्च तक देश के बड़े शहरों में लग्जरी घरों की डिमांड में जबरदस्त उछाल आया है. इस दौरान कुल बिक्री में लग्जरी सेगमेंट की हिस्सेदारी 21% रही. बीते 5 साल में डिमांड तीन गुना बढ़ गई है.

Photo Credit: Canva

मुंबई में सबसे ज्यादा लग्जरी घर बिके

कुल मिलाकर पहले तिमाही में 1.30 लाख घर बिके. जिसमें से 27,070 यूनिट लग्जरी घर थे. जबकि इस दौरान अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में 1,10,860 नए घर लॉन्च हुए. सबसे ज्यादा घर मुंबई (9,360), उसके बाद NCR (6,060) में बिके.

Photo Credit: Canva

दिल्ली-NCR का हाल?

दिल्ली-NCR में हुई कुल15,645 यूनिट्स की बिक्री में से 6,060 लग्जरी सेगमेंट में थी. जबकि 5 साल पहले NCR में लग्जरी घरों की बिक्री में महज 4% ही थी.

Photo Credit: Canva

कोलकाता में सिर्फ 380 लग्जरी  घर बिके

हैदराबाद में 5,755 यूनिट, बेंगलुरु में 3,455 यूनिट, पुणे में 1,530 यूनिट लग्जरी घर बिके. जबकि चेन्नई में 530 और कोलकाता में 380 यूनिट लग्जरी घर बिके.

Photo Credit: Canva

एफॉर्डेबल सेगमेंट में कितनी बिक्री?

कुल 1,30,170 यूनिट में 27,070 यूनिट लग्जरी सेगमेंट में रहीं, जबकि एफॉर्डेबल सेगमेंट में 26,545 यूनिट और मिड & हाई एंड सेगमेंट में 76,555 यूनिट बिकीं.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage