Photo Credit: Canva

नौकरी बदलने की तैयारी में 10 में से 8 भारतीय, इस रिपोर्ट में खुलासा

नौकरी बदलने की तैयारी

एऑन की एक ताजा स्टडी के मुताबिक, साल 2025 में भारत के 82% कर्मचारी अपनी नौकरी बदलने की सोच रहे हैं. 

'2025 एम्प्लॉयी सेंटिमेंट स्टडी' रिपोर्ट

'2025 एम्प्लॉयी सेंटिमेंट स्टडी' नाम की इस रिपोर्ट में 9,000 से ज्यादा कर्मचारियों से बातचीत की गई. अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, भारत और ऑस्ट्रेलिया समेत 23 देशों में काम करते हैं.

12 महीनों में नौकरी बदलने की योजना

भारत में 82% कर्मचारी या तो नई नौकरी तलाश रहे हैं या अगले 12 महीनों में नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं.

नई नौकरी की तलाश

भारत में हर 3 में से 1 नया कर्मचारी जॉइनिंग के 6 से 12 महीनों के अंदर नई नौकरी की तलाश में लग जाता है.

किस पीढ़ी के लिए क्‍या है अहम?

-जेनरेशन X और Y के लिए मेडिकल कवरेज सबसे अहम सुविधा है

-जेनरेशन Z (नौजवान कर्मी) के लिए वर्क-लाइफ बैलेंस सबसे जरूरी है

Photo Credit: Canva

Go To Homepage