Photo Credit: Apple/website
काउंटरप्वाइंट रिसर्च के मुताबिक, एप्पल (Apple) ने सैमसंग (Samsung) को पीछे छोड़ते हुए 2025 की पहली तिमाही में दुनिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रैंड बन गया है.
Photo Credit: Apple website
पहली तिमाही में स्मार्टफोन बाजार में पिछले साल की तुलना में 3% की बढ़त देखी गई. ये ग्रोथ ज्यादातर उभरते हुए बाजारों जैसे चीन, लैटिन अमेरिका और मिडिल ईस्ट से आई है.
Photo Credit: X/@nothing
सैमसंग इस बार दूसरे नंबर पर रहा, जिसके पास मार्केट का 18% हिस्सा है. सैमसंग S25 फोन देर से लॉन्च हुआ था. इस वजह से शुरुआत में बिक्री थोड़ी धीमी रही.
Xiaomi बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. OPPO टॉप पांच में मजबूती से बना हुआ है, जबकि Vivo भारत और लैटिन अमेरिका में मजबूत बिक्री के साथ टॉप चार में शामिल हो गया है.
Photo Credit: website/vivo