Photo Credit: apple.com
एप्पल दिवाली सेल भारत में शुरू हो गई है. कंपनी एक्सक्लूसिव डिस्काउंट, बैंक ऑफर और शानदार एप्पल ट्रेड-इन डील दे रही है. सेल में MacBooks, iPad और Apple Watch सहित Apple के कई प्रोडक्ट्स पर भी भारी छूट मिल रही है.
Photo Credit: apple.com
ICICI बैंक, अमेरिकन एक्सप्रेस और एक्सिस बैंक कार्ड वाले ग्राहक iPhone 16 प्रो, iPhone 16 प्रो Max, iPhone 16 और iPhone 16 प्लस की खरीदारी पर 5,000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं.
Photo Credit: apple.com
iPhone 14 और iPhone 14 प्लस पर एप्पल 3,000 रुपये का कैशबैक दे रहा है. iPhone SE की खरीद पर खरीदारों को 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
Photo Credit: apple.com
MacBook एयर M3, MacBook प्रो पर 10,000 रुपये की बचत और MacBook एयर M2 पर 8,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है.
Photo Credit: apple.com
एप्पल iPhone 15 के साथ बीट्स सोलो बड्स भी फ्री में दे रहा है, लेकिन ये ऑफर सिर्फ एक दिन के लिए यानी 4 अक्टूबर तक वैलिड है।
Photo Credit: apple.com
iPads और एप्पल वॉच पर ग्राहकों को 6,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर मिल रहा है. एप्पल 4,000 रुपये तक के इंस्टेंट कैशबैक ऑफर के साथ AirPods भी सस्ते में खरीदने का मौका दे रहा है.
Photo Credit: apple.com