Photo Credit: NDTV Profit
iPhone 16 सीरीज की पहली सेल लाइव होने से पहले मुंबई के BKC स्थित एप्पल स्टोर में iPhone लेने वालों की लंबी लाइन देखने को मिली है.
Photo Credit: NDTV Profit
कंपनी ने 9 सितंबर को 'इट्स ग्लो टाइम' में AI फीचर्स के साथ iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया था.
Photo Credit: NDTV Profit
कंपनी ने 9 सितंबर को iPhone 16 Series के चार मॉडल्स पेश किए हैं. इसमें iPhone 16, iPhone 16 plus, iPhone Pro और iPhone 16 pro max शामिल हैं.
Photo Credit: NDTV Profit
iPhone 16 बेस वेरिएंट 128 GB के साथ आता है, जिसकी कीमत 79,900 रुपये है. iPhone 16 प्लस के कीमत की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट 128 GB स्टोरेज के साथ 89,900 रुपये में लॉन्च किया गया है.
Photo Credit: NDTV Profit
दिल्ली-मुंबई में एप्पल स्टोर के बाहर सुबह से लोग लाइन में लगे थे। यहां आए हुए लोग AI फीचर के साथ लॉन्च किए गए iPhone 16 सीरीज को खरीदने के लिए काफी उत्साहित दिखे.
Photo Credit: NDTV Profit