Photo Credit: X@AppleHub

iPhone 15: एप्‍पल इवेंट में लॉन्‍च हुआ आईफोन 15, जानें फीचर्स और कीमतें

Apple का मेगा इवेंट

दिग्‍गज अमेरिकी कंपनी Apple ने अपने मेगा इवेंट वंडरलस्ट में चार नए iPhones और तीन नई एप्‍पल वॉच लॉन्‍च किए हैं. प्रीऑर्डर 15 सितंबर से शुरू होगा, जबकि स्‍टोर्स में 22 सितंबर से ये एवलेबल होंगे.

Photo Credit: X@AppleHub

iPhone 15 के चार मॉडल

कंपनी ने चार मॉडल्स- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च किए हैं. चारों ही iPhone में आपको टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा.

Photo Credit: X@AppleHub

नॉन प्रो वेरिएंट के फीचर्स

नॉन प्रो वेरिएंट में A16 Bionic चिपसेट लगा है. इसमें 48MP मेन लेंस वाला अपडेटेड कैमरा है, जिसमें OIS के साथ 2X टेलीफोटो जूम मिलेगा. वहीं, स्क्रीन में 1600 nits की ब्राइटनेस होगी.

Photo Credit: X@AppleHub

प्रो वेरिएंट में दमदार फीचर्स

प्रो वेरिएंट्स में A17 Bionic चिपसेट लगा है. इसमें 48MP का कैमरा और 12MP का टेलीफोटो लेंस लगा है. प्रो वेरिएंट में एक्‍शन बटन से आप कई फंक्‍शन सिंगल क्लिक में यूज कर सकेंगे.

Photo Credit: X@AppleHub

कीमतें $799 से शुरू

एप्पल iPhone 15 की कीमत $799 से शुरू है, जबकि iPhone 15 प्लस की कीमत $899 से शुरू है. वहीं iPhone 15 Pro की शुरुआती कीमत $999 और iPhone 15 Pro Max $1199 है.

Photo Credit: X@AppleHub

भारत में कीमतें

देश में iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू है. iPhone 15 Plus यहां 89,900 रुपये, iPhone 15 Pro मॉडल 1,34,900 रुपये और iPhone 15 Pro Max आपके लिए 1,59,900 रुपये से शुरू होगा.

Photo Credit: X@AppleHub

Go To Homepage