Photo Credit: Apple.com
Apple ने iOS 18.2 और iPadOS 18.2 के थर्ड बीटा वर्जन को डेवलपर्स के लिए उपलब्ध करा दिया है. उम्मीद है कि दिसंबर में ये आम जनता के लिए रिलीज किया जाएगा.
Photo Credit: Apple.com
iOS 18.2 बीटा 3 में स्क्रीन के बड़े हिस्से पर दिखने के लिए वीडियो प्लेयर में बदलाव किया गया है. पुराने वर्जन में फोटो बॉर्डर्स मोटी होती हैं, नए वर्जन में इन्हें छोटा कर दिया गया है.
Photo Credit: Apple.com
फोन में लॉक रहने के दौरान भी स्वैप से सीधा कैमरा चालू होता हैं. लेकिन iOS 18.2 beta 3 में नए 'Require Screen On' ऑप्शन के चालू रहने पर कैमरा तभी ऑन होगा, जब स्क्रीन ऑन रहेगी.
Photo Credit: Apple.com
नेक्स्ट जनरेशन कारप्ले में नए क्लाइमेट और मीडिया ऐप एक्सेस हो पाएंगे. इनके आइकन भी नए होंगे.
Photo Credit: Apple.com
शेयरिंग शीट में एयरड्रॉप आइकन अब सफेद होने के बजाए डार्क मोड में हो गया है. साथ ही AirTags, AirPods के 'प्ले साउंड' और प्रिसीजन फाइंडिंग की दिक्कतों को भी beta 3 में खत्म कर दिया गया है.
Photo Credit: Apple.com