Photo Credit: Apple/website

Apple Saket: दिल्ली में खुला एप्पल का दूसरा स्टोर, टिम कुक बोले-दिल से दिल्ली

दिल्ली के साकेत में खुला एप्पल का दूसरा स्टोर

आर्थिक राजधानी मुंबई के बाद देश की राजधानी दिल्ली में ग्लोबल ब्रैंड एप्पल का दूसरा रिटेल स्टोर आज दिल्ली में खुल गया है. इस स्टोर के खुलने से पहले ही लोगों की लंबी लाइनें लग गईं थीं.

Photo Credit: BQ Prime

 CEO टिम कुक ने दिल से किया स्वागत

साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल (Select City Walk Mall) में गुरुवार को कंपनी के CEO टिम कुक (Tim Cook) ने दिल खोल कर ग्राहकों का स्वागत किया.

Photo Credit: BQ prime

दिल्ली के एप्पल स्टोर में 70 कर्मी होंगे

दिल्ली के एप्पल स्टोर में 70 कर्मी होंगे. बताया जा रहा है कि इनमें आधी संख्या महिलाओं की होगी. यानी 35 पुरुष कर्मी और 35 महिला कर्मी यहां कार्यरत रहेंगे.

Photo Credit: BQ Prime

मुंबई के मुकाबले दिल्ली का स्टोर छोटा

दिल्ली के साकेत में खोला गया एप्पल स्टोर, भारत का दूसरा और दिल्ली का पहला एप्पल स्टोर होगा. मुंबई के एप्पल स्टोर की तुलना में ये स्टोर थोड़ा छोटा होगा.

Photo Credit: BQ Prime

टिम कुक दिखे ग्राहकों के साथ हैप्पी-हैप्पी

टिम कुक लोगों का उत्साह देखकर काफी खुश भी हुए, उन्होंने लोगों के साथ तस्वीर भी खिंचवाईं. कई लोग अपने साथ एप्पल के काफी पुराने प्रोडक्ट्स भी लेकर आए थे, जिस पर उन्होंने टिम कुक के ऑटोग्राफ लिए.

Photo Credit: BQ Prime

महीने का किराया होगा 40 लाख

मुंबई के स्टोर का किराया लगभग 42 लाख रुपये हर महीने है. वहीं दिल्ली स्टोर का किराया लगभग 40 लाख रुपये महीना है. 

Photo Credit: BQ Prime

Go To Homepage