Photo Credit: Apple/website
आर्थिक राजधानी मुंबई के बाद देश की राजधानी दिल्ली में ग्लोबल ब्रैंड एप्पल का दूसरा रिटेल स्टोर आज दिल्ली में खुल गया है. इस स्टोर के खुलने से पहले ही लोगों की लंबी लाइनें लग गईं थीं.
Photo Credit: BQ Prime
साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल (Select City Walk Mall) में गुरुवार को कंपनी के CEO टिम कुक (Tim Cook) ने दिल खोल कर ग्राहकों का स्वागत किया.
Photo Credit: BQ prime
दिल्ली के एप्पल स्टोर में 70 कर्मी होंगे. बताया जा रहा है कि इनमें आधी संख्या महिलाओं की होगी. यानी 35 पुरुष कर्मी और 35 महिला कर्मी यहां कार्यरत रहेंगे.
Photo Credit: BQ Prime
दिल्ली के साकेत में खोला गया एप्पल स्टोर, भारत का दूसरा और दिल्ली का पहला एप्पल स्टोर होगा. मुंबई के एप्पल स्टोर की तुलना में ये स्टोर थोड़ा छोटा होगा.
Photo Credit: BQ Prime
टिम कुक लोगों का उत्साह देखकर काफी खुश भी हुए, उन्होंने लोगों के साथ तस्वीर भी खिंचवाईं. कई लोग अपने साथ एप्पल के काफी पुराने प्रोडक्ट्स भी लेकर आए थे, जिस पर उन्होंने टिम कुक के ऑटोग्राफ लिए.
Photo Credit: BQ Prime
मुंबई के स्टोर का किराया लगभग 42 लाख रुपये हर महीने है. वहीं दिल्ली स्टोर का किराया लगभग 40 लाख रुपये महीना है.
Photo Credit: BQ Prime