Photo Credit: Apple.com
दिग्गज अमेरिकी कंपनी Apple ने इस साल के अपने सबसे बड़े प्रोडक्ट-अपग्रेड इवेंट के लिए 12 सितंबर की तारीख तय की है. कंपनी ने इस इवेंट को 'Wonderlust' नाम दिया है.
Photo Credit: Apple.com
Apple का इवेंट 12 सितंबर को एप्पल पार्क में स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे) शुरू होगा. लॉन्च इवेंट को apple.com और Apple TV ऐप पर ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
Photo Credit: Apple.com
इस इवेंट में कंपनी iPhone 15 सीरीज के साथ-साथ कई और प्रोडक्ट को भी लॉन्च करेगी, जिसमें नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टवॉच भी शामिल हो सकते हैं. इस इवेंट का मुख्य आकर्षण iPhone 15 होगा, जिसमें 2 एंट्री लेवल मॉडल और 2 हाई एंड मॉडल शामिल होंगे.
Photo Credit: Apple.com
iPhone 15 और 15 प्लस में पिछले साल के प्रो मॉडल के कुछ फीचर्स होंगे, जैसे- A16 चिप, डायनेमिक आइलैंड इंटरफेस और 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा, लेकिन वर्तमान डिजाइन को बरकरार रखा जाएगा.
Photo Credit: Apple.com
Apple आम तौर पर नए iPhones को उनके लॉन्चिंग के बाद शुक्रवार को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराता है और एक हफ्ते बाद उन्हें ग्राहकों और स्टोर्स तक पहुंचाना शुरू कर देता है.
Photo Credit: Apple.com