Photo Credit: astonmartin.com

₹4 करोड़ की Aston Martin वैंटेज की क्या है खासियत, पूरी डिटेल यहां

लॉन्च हुई वैंटेज

ब्रिटिश की लग्जरी कार कंपनी एस्टन मार्टिन (Aston Martin) ने इंडियन मार्केट में एस्टन मार्टिन वैंटेज को लॉन्च कर दिया है.

Photo Credit: astonmartin.com

टॉप स्पीड 325 kmph

कार में 4.0 V8 ट्विन टर्बो इंजन है, जो 665 PS की मैक्सिमम पावर और 800 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. ये कार 3.5 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. कार की टॉप स्पीड 325 kmph है.

Photo Credit: astonmartin.com

सेफ्टी फीचर्स

कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) का एक पूरा सूट है, जो ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे कई फीचर्स से लैस है. 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा भी दिया गया है.

Photo Credit: astonmartin.com

21 इंच के एलॉय व्हील्स

कार में 21 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसके साथ ही कार्बन सेरामिक ब्रेक्स भी मिलते हैं. इसके अलावा नई LED Matrix हेडलैम्प्स मिलते हैं. ये कार 20 कलर्स में उपलब्ध है.

Photo Credit: astonmartin.com

कीमत?

एस्टन मार्टिन वैंटेज V8 की एक्स-शोरूम कीमत 3.99 करोड़ रुपए  है. इसमें सिर्फ 2 ही लोगों के बैठने की जगह दी गई है.

Photo Credit: astonmartin.com

Go To Homepage