Photo Credit: Canva
अगस्त के लिए DGCA ने एयर ट्रैफिक डेटा (Air Traffic Data) रिलीज कर दिया है. एयर पैसेंजर ट्रैफिक में सालाना 4.82% बढ़ोतरी दर्ज की है. मंथली बेसिस पर 5.70% बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
Photo Credit: Canva
DGCA के मुताबिक, 2024 के दौरान घरेलू एयरलाइंस ने जनवरी से अगस्त में 1054.66 लाख पैसेंजर्स को यात्रा कराई है.
Photo Credit: Canva
DGCA के मुताबिक, स्पाइसजेट एयरलाइन की मार्केट हिस्सेदारी भारत के घरेलू एविएशन मार्केट में घटकर 2.3 % रह गई है.
Photo Credit: Company Website
घरेलू मार्केट में इंडिगो (Indigo) का एकतरफा दबदबा बरकरार है. इंडिगो अब भी घरेलू एविएशन सेक्टर का किंग है, लेकिन उसका मार्केट शेयर अगस्त में 62.4% रहा है
एयर इंडिया का लोकल पैसेंजर मार्केट शेयर अगस्त में 14.7% रहा है. वहीं, विस्तारा का लोकल पैसेंजर मार्केट शेयर अगस्त में 10.3% मार्केट शेयर रहा.
Photo Credit: Air India/Instagram
अकासा एयर का लोकल पैसेंजर मार्केट शेयर अगस्त 4.5% रहा है, अगस्त में आकाशा एयर के मार्केट शेयर में गिरावट आई है.
Photo Credit: X@akasaair