Photo Credit: Canva

इंडिगो की बादशाहत बरकरार, स्पाइसजेट का मार्केट शेयर गिरा

एयर ट्रैफिक डेटा

अगस्त के लिए DGCA ने एयर ट्रैफिक डेटा (Air Traffic Data) रिलीज कर दिया है. एयर पैसेंजर ट्रैफिक में सालाना 4.82% बढ़ोतरी दर्ज की है. मंथली बेसिस पर 5.70% बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Photo Credit: Canva

1054.66 लाख पैसेंजर्स ने की यात्रा

DGCA के मुताबिक, 2024 के दौरान घरेलू एयरलाइंस ने जनवरी से अगस्त में 1054.66 लाख पैसेंजर्स को यात्रा कराई है.

Photo Credit: Canva

स्पाइसजेट

DGCA के मुताबिक, स्पाइसजेट एयरलाइन की मार्केट हिस्सेदारी भारत के घरेलू एविएशन मार्केट में घटकर 2.3 % रह गई है.

Photo Credit: Company Website

इंडिगो का एकतरफा दबदबा

घरेलू मार्केट में इंडिगो (Indigo) का एकतरफा दबदबा बरकरार है. इंडिगो अब भी घरेलू एविएशन सेक्टर का किंग है, लेकिन उसका मार्केट शेयर अगस्त में 62.4% रहा है

एयर इंडिया और विस्तारा का हाल

एयर इंडिया का लोकल पैसेंजर मार्केट शेयर अगस्त में 14.7% रहा है. वहीं, विस्तारा का लोकल पैसेंजर मार्केट शेयर अगस्त में 10.3% मार्केट शेयर रहा.

Photo Credit: Air India/Instagram

अकासा एयर के मार्केट शेयर में गिरावट

अकासा एयर का लोकल पैसेंजर मार्केट शेयर अगस्त 4.5% रहा है, अगस्त में आकाशा एयर के मार्केट शेयर में गिरावट आई है.

Photo Credit: X@akasaair

Go To Homepage